उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (13 फ़रवरी, रविवार , माघ शुक्ल पक्ष, द्वादशी वि. सं. 2078)

Ten

◆ मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा लेते हुए एसएसपी अल्मोड़ा स्वयं मैदान में उतरकर पोलिंग पार्टियों के साथ सुरक्षाकर्मियों को किया रवाना।

◆ चुनाव के दृष्टिगत चल रही चैकिंग में FST चौखुटिया ने बरामद की 02 लाख से अधिक की नगदी।

◆ उत्तराखंड मे स्वास्थ्य विभाग हेल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को , कोरोना के कुल 286
नए मामलें दर्ज किये गये । आज 6 मरीजों की मृत्यु भी हुई ।

◆ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राज्य में 150 आदर्श पोलिंग बूथ स्थापित किये गये हैं। आदर्श पोलिंग बूथ भवन व सुविधाओं की भौतिक संरचना, पंक्ति प्रबंधन में सुधार और मतदान कर्मियों व स्वयं सेवकों का उचित व्यवहार जैसे मानकों को ध्यान में रखते हुए बनाए गए हैं।

◆ उत्तरकाशी जिले में 6, चमोली 6, रुद्रप्रयाग 5, टिहरी 10, देहरादून 23, हरिद्वार 24, पौङी गढ़वाल 10, पिथौरागढ़ 8, बागेश्वर 5, अल्मोड़ा 10, चम्पावत 5, नैनीताल 17 और ऊधमसिंह नगर जिले में 21 आदर्श पोलिंग बूथ स्थापित किये गये हैं।

◆ हल्द्वानी के एक आईटीबीपी जवान की गोवा में चुनाव ड्यूटी के दौरान मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बीते गुरुवार को जवान की अचानक तबीयत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार को उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

◆ हरीश रावत ने रविवार को कहा कि एक उत्तराखंडी को गाली देने का क्या मतलब है अमित शाह जी? आपके इन शब्दों ने उत्तराखंडियों के प्रति भाजपा की निकृष्ट सोच को प्रदर्शित कर दिया है। मैं भगवान भैरव का भक्त हूं, उत्तराखंड और उत्तराखंडियत की रक्षा के लिए मुझे जो कुछ करना पड़ेगा, मैं करूंगा। उन्होंने ‘… ना घर का-ना घाट का’ वाले मुहावरे पर कहा कि मैं वही हूं जो अमित शाह ने मुझे कहा है, जरूरत पड़ी तो मैं काटूंगा भी।

◆ हरीश रावत ने रविवार को बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सत्तारूढ़ दल राष्ट्रवाद के नाम पर 125 करोड़ लोगों को कमजोर कर रहा है।

◆ कोरोनाकाल में मतदाताओं को उनके मताधिकार से अलग नहीं किया गया है। उनको भी विधानसभा चुनाव 2022 में वोटिंग करने का पूरा अधिकार रहेगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या के मुताबिक मतदान केंद्र पर प्रत्येक मतदाता का तापमान दर्ज किया जाएगा। यदि किसी का तापमान दो बार मापने पर सामान्य से अधिक आता है तो उन्हें मतदान के आखिरी घंटे में वोट का मौका दिया जाएगा।

◆ उत्तराखंड में चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी पर व्यक्तिगत विवादित टिप्पणी करने वाले असम के मुख्यमंत्री की राजनीतिक गलियारे में तीखी आलोचना हो रही है। सरमा की इस टिप्पणी के बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव सहित विपक्षी नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

◆ उत्तराखंड मे स्वास्थ्य विभाग हेल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को , कोरोना के कुल 286
नए मामलें दर्ज किये गये । आज 6 मरीजों की मृत्यु भी हुई ।

◆बदरीनाथ धाम इन दिनों चारों ओर से बर्फ के आगोश में है। यहां करीब पांच फीट तक बर्फ जमी हुई है। बर्फबारी से मास्टर प्लान के कार्य भी ठप पड़े हुए हैं। वहीं बदरीनाथ में कई दुकानें बर्फ से ढकी हैं जबकि कुछ अस्थायी दुकानें बर्फ जमने से क्षतिग्रस्त पड़ी हैं।

वोटर आईडी ना होने पर इन दस्तावेजों से कर सकते हैं मतदान
-आधार कार्ड
-मनरेगा जॉब कार्ड
-बैंक-डाकघरों से जारी फोटोयुक्त पासबुक
-श्रम मंत्रालय की ओर से जारी स्वासथ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
-ड्राइविंग लाइसेंस