अल्मोड़ा: मतदान करने के लिए हर वर्ग के मतदाताओं में दिख रहा खासा उत्साह

उत्तराखंड, गोवा और यूपी में आज विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं। आज इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है। उत्तराखंड के प्रत्येक जिलों में मतदान हो रहा है। अल्मोड़ा में भी मतदाताओं की बूथों में लंबी कतारें लगी हुई है।

युवाओं में काफी उत्साह-

आज सुबह 8 बजते ही उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के छह जिलों की सभी 29 विधानसभा सीटों पर सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है। जिसमें युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। अल्मोड़ा के बूथों पर महिलाओं, युवाओं की अच्छी खासी तादाद नजर आ रही है।