उत्तराखंड: हार- जीत को लेकर लगी शर्त, शर्तनामा फेसबुक पर डाला

जसपुर में मतदान होने के बाद प्रत्याशियों की हार-जीत को लेकर कार्यकर्ता एवं समर्थक जीत को लेकर शर्त लगा रहे हैं। दो लोगों ने हार-जीत पर बाइक की शर्त लगाकर शर्तनामा फेसबुक पर भी डाल दिया।

हार-जीत के आंकड़े पेश किए:

वहीं, जगह-जगह चौपाल एवं चौराहों पर लोग प्रत्याशियों की हार और जीत के आंकड़े पेश करते देखे गये।

विधायक की जीत के मुद्दों पर चर्चा:

कांग्रेस और भाजपा को लेकर चौराहों-चौपालों पर केवल एक बात हो रही है ‘कौन बनेगा जसपुर का विधायक’। लोग इस मुद्दे पर चर्चा करते देखे गये। दुकानदार हो या सरकारी कर्मी हर कोई चुनावी चर्चा करते देखा गया। उधर, कांग्रेस, भाजपा, बसपा और आप के कार्यालयों पर लोग डटे रहे। वह आपस में मतदान को लेकर चर्चा करते देखे गए। प्रत्याशी सभी वर्गों का वोट मिलने पर अपनी जीत को पक्का मान रहे हैं।

समर्थक आपस में लगा रहे हैं शर्त:

समर्थकों के हालात तो यह बन गये वह अपने प्रत्याशी की जीत के लिये शर्त तक लगाने से नहीं चूक रहे हैं।