अल्मोड़ा: कजरोखाली फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी का हुआ शुभारम्भ

आज ताकुला ब्लॉक के बसोली क्षेत्र में कजरोखाली फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के ऑफिस का शुभारम्भ  किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि राजेंद्र बराकोटी  और कंपनी के स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ. सुरेंद्र सिंह कोरंगा और कमलेश्वर भंडारी उपस्थित रहे ।


फार्मर्स को कंपनी में जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया

कंपनी के CEO  नमित भाकुनी ने किसानों को संबोधित करते हुए फार्मर्स को  कंपनी में जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया और कंपनी से होने वाली सुविधाएं बताई ।


अवसर पर मौजूद लोग

इस अवसर पर  कंपनी के डायरेक्टर
प्रभाकर सिंह भाकुनी, सोबन सिंह , विमला देवी,नरेंद्र सिंह , देवेंद्र सिंह उपस्थित रहे ।