अल्मोड़ा: प्रभारी इन्टरसेप्टर द्वारा शराब के नशे में वाहन चलाने वाले चालक को किया गिरफ्तार, व बिना हेलमेट राइड करने पर बाइक सीज


एसएसपी अल्मोड़ा डॉ0 मंजूनाथ टीसी के निर्देशन में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे वाहन चैकिंग अभियान के दौरान प्रभारी इंटरसेप्टर जीवन सामंत, आरक्षी  सुनील कुमार , ललित बिष्ट द्वारा दुगालखोला अल्मोड़ा के पास शराब के नशे में वाहन चलाने पर वाहन संख्या UK05TA2975  टैक्सी बुलेरो चालक नवल आर्या पुत्र स्व0 लालू राम निवासी ग्राम बया, तहसील बेरीनाग जिला पिथौरागढ़ के चालक को गिरफ्तार कर वाहन को किया सीज।

  मोटरसाइकिल सीज-

यात्रियों के सुरक्षा के दृष्टिगत उक्त वाहन में सवार 05 यात्रियों को बेरीनाग से हल्द्वानी की  ओर जाने वाही वाहन में उनके गन्त्व्य को भेजा गया।
इसके अतिरिक्त मोटर साईकिल संख्या UK018386 को बिना हेलमेट, बिना कागजात के चलाने पर मोटर साईकिल को सीज किया गया।