अल्मोड़ा: एसएसजे परिसर के छात्र गणेश कुमार ने एन टी ए यूजीसी द्वारा आयोजित नेट की परीक्षा की उत्तीर्ण

कंप्यूटर विज्ञान विभाग सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा के छात्र गणेश कुमार ने एन टी ए  यूजीसी द्वारा आयोजित नेट (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) परीक्षा कंप्यूटर विज्ञान विषय में उत्तीर्ण की है। छात्र गणेश ने अपनी इस सफलता  का श्रेय अपने माता-पिता,परिवारजनों तथा गुरुजनों को दिया है।

जताया हर्ष

उनकी इस  सफलता पर कंप्यूटर विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. पारूल सक्सेना, डॉ. मनोज कुमार बिष्ट, डॉ.रवींद्र नाथ पाठक, डॉ.सुशील चंद्र भट्ट, डॉ.अर्पिता जोशी, डॉ. अनामिका पंत, डॉ.रेहान, डॉ.ललित प्रसाद, श्री के.एस. चौहान, श्री अनूप सिंह बिष्ट, श्री कमल जोशी, श्री हरीश, तथा श्री मनोज सिंह  ने अपार प्रसन्नता व्यक्त की है।