रूस यूक्रेन संकट: ब्रिटेन के कई देशों में भारतीय वायुसेना ने युद्धाभ्‍यास नहीं करने का किया फैसला

रुस और यूक्रेन के बीच स्थिति चिन्तजानक बनी हुई है । इस बीच खबर  आ रही है कि भारतीय वायुसेना ने अंतररारष्ट्रीय स्तर पर हाल के घटनाक्रम के परिपेक्ष में ब्रिटेन में कई देशों के वायुसेना युद्धाभ्‍यास में भाग नहीं लेने का फैसला किया है।

तेजस को हिस्‍सा लेना था

ब्रिटेन के वाडि्डंग्‍टन में छह मार्च से 27 मार्च तक कोबरा वॉरियर युद्धाभ्‍यास में भारत के पांच हल्‍के लडाकू विमान तेजस को हिस्‍सा लेना था। यह पहला अवसर होता जब तेजस विदेशी भूमि पर युद्धाभ्‍यास में भाग लेता।

सिंगापुर में 15 फरवरी से 18 फरवरी तक हुई प्रदर्शनी में भाग लिया था

इससे पहले, तेजस एम.के-वन लडाकू विमान ने सिंगापुर में 15 फरवरी से 18 फरवरी तक हुई प्रदर्शनी में भाग लिया था। इसके निर्यात की संभावना के मद्देनजर मलेशिया, दुबई और बहरीन में भी यह विमान प्रदर्शनी में शामिल था।