उत्तराखंड: पत्नी व सास की निर्मम हत्या कर आरोपी फरार, तलाश में जुटी पुलिस

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहाँ ऊधमसिंहनगर जिले के जसपुर मोहल्ला नत्था सिंह में डबल मर्डर से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

पत्नी और सास की हत्या-

जानकारी के अनुसार शनिवार को परिवार के बीच रात में ही विवाद हुआ था। जिस पर युवक सोनू ने घटना को अंजाम दिया। उसने पाटल से अपनी पत्नी और सास की गला रेतकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी। मृतकों की पहचान निशु देवी (40) पत्नी सोनू नाथ और सास जयंती देवी (65) के रूप में हुई है।

आरोपी फरार-

इस घटना के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस का कहना है आरोपित सिरफिरा है और वह आए दिन अपने मां और पत्नी से मारपीट किया करता था। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।