महाशिवरात्रि पर यहां डायवर्ट किया जाएगा रूट, भारी वाहन का नहीं होगा प्रवेश

1 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व है । ऐसा में कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए नौ स्थानों में रूट डायवर्जन किया गया है।

यह रहेगा रूट-

जिसमें 1 मार्च को दोपहर दो बजे तक रूट डायवर्जन प्लान लागू रहेगा। ऐसे में महाशिवरात्रि में सबसे ज्यादा हरिद्वार से कांठ रोड होते हुए कावंड़िए आते हैं। इस दौरान बरेली-रामपुर से आने वाले वाहनों को आंवला, शाहबाद, बिलारी, सिरसी, सम्भल, गवां, अनूप शहर से बुलंदशहर होते हुए दिल्ली की ओर जाएंगे। वही मुरादाबाद से बिजनौर व हरिद्वार की ओर जाने वाले वाहन काशीपुर तिराहा से ठाकुरद्वारा, जसपुर, अफजलगढ़ से धामपुर होते हुए जाएंगे।