अल्मोड़ा: लिंक रोड में जाम के झाम ने दिनभर रुलाया

अल्मोड़ा नगर में जाम की समस्या आम हो गई है। बढ़ते वाहनों के दबाव से आए दिन जाम लग रहा है। जिससे वाहन स्वामी समेत पैदल राहगिर भी परेशान है।

आधे घंटे तक लगा रहा लंबा जाम:

सोमवार को भी नगर के माल रोड से लोअर माल रोड को जोड़ने वाली मुख्य लिंक रोड में लंबा जाम लग गया। जिस कारण जीजीआईसी तिराहे से भगवती पैलस तक करीब आधे घंटे से भी अधिक समय तक वाहन रैंगते नजर आए।

वाहन स्वामियों व राहगीरों को करना पड़ा दिक्कतों का सामना:

जिस कारण वाहन स्वामियों समेत पैदल राहगिरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यातायात पुलिस कर्मियों को भी जाम खुलवाने में कड़ी मशक्त करनी पड़ी।