दिनांक: 03-03-2022 को समय 13:31 बजे डी0सी0आर0 बागेश्वर से फायर सर्विस बागेश्वर को सूचना प्राप्त हुई कि पुलिस लाइन मालता के पास घास के ढेर में आग लगी है।
फायर टीम घटनास्थल के लिए रवाना
इस सूचना पर एफ0एस0एस0ओ0 श्री महेश चन्द्र, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी बागेश्वर शीघ्र ही फायर टीम के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए तथा घटनास्थल पर पहुंचकर देखा तो आग दान सिंह पुत्र श्री नारायण सिंह निवासी ग्राम ठेला पाटन पो0 मालता के घास के लूटे के ढेर में लगी थी। इस पर फायर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बाल्टियों में पानी भरकर आग में डाला गया। आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया ।
कार्य की सराहना की गयी
फायर टीम द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से किसी भी प्रकार की आगजनी की बड़ी घटना नहीं हुई। इस पर परिवार के सदस्यों व अन्य लोगों द्वारा फायर टीम के कार्य की सराहना करते हुए टीम का आभार व्यक्त किया गया।