बागेश्वर में जंगल को बचाने के लिए वन विभाग लाख जतन करे, लेकिन जंगलों में आग लगने की घटना कम नहीं हो रही है।शनिवार की सुबह वन विभाग ने आग लगाने के जुर्म में दो नेपाली मजदूर पकड़े, लेकिन शाम को जिला मुख्यालय के जंगल में ही आग लग गई। चंडिका मंदिर से लगा जंगल धधकने लगा। क्षेत्र के लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दे दी है।
चंडिका मंदिर से लगे जंगल धधके
शुक्रवार को गरुड़ तथा कांडा रेंज के जंगलों में आग लगी। इस आग को वन विभाग ने किसी तरह बुझा दी, लेकिन शनिवार की शाम को जिला मुख्यालय से लगे चंडिका मंदिर के पास के जंगल में आग लग गई।
दहशत में आए लोग,वन विभाग को दी गई जानकारी
जहां आग लगी है उसके आसपास लोगों के घर भी हैं। आग लगने के बाद लोग दहशत में आ गए। उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दे दी है।
जल्द आग पर काबू पाया जाएगा
इधर रेंजर श्याम सिंह करायत ने बताया कि जंगल के आग की सूचना के बाद कर्मचारियों को आग बुझाने के लिए भेज दिया है। जल्द आग पर काबू पा लिया जाएगा।