अल्मोड़ा: नवनिर्वाचित विधायक मनोज तिवारी ने जताया विधानसभा की जनता का आभार

अल्मोड़ा विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक मनोज तिवारी ने विधानसभा की समस्त जनता, कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडियाकर्मियों का आभार व्यक्त कर सभी को धन्यवाद दिया ।

जनता ने जो विश्वास उन पर जताया है वे आने वाले समय में उस विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे

     विधायक तिवारी ने अल्मोड़ा विधानसभा की  देवतुल्य जनता का आभार जताते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र की जनता ने जो विश्वास उन पर जताया है वे आने वाले समय में उस विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे।उन्होंने कहा कि विधानसभा की जनता द्वारा जो अपार स्नेह प्रेम उन्हें दिया गया है उसके लिए वे जनता का आभार व्यक्त करते हैं।

विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा मजबूती से संघर्षरत रहेंगे

उन्होंने कहा कि वे अल्मोड़ा विधानसभा क्षेत्र की जनता को विश्वास दिलाते हैं कि वे अपनी विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा मजबूती से संघर्षरत रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा चुनाव में अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने वाले जिला प्रशासन, पुलिस कर्मियों एवं कर्मचारियों का भी आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद प्रेषित किया।