लोहाघाट के पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ने चुनाव परिणाम घोषित होने के तीन दिन बाद तल्ख तेवर दिखाए हैं। उन्होंने चुनाव के दौरान बगावत और भितरघात करने वालों का नाम हाईकमान को सौंपने की बात कही है। फर्त्याल का कहना है कि वह पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे कार्यकर्ताओं का काला चिट्ठा जल्द प्रदेश नेतृत्व के सामने खोलेंगे।
हार के कारणों की समीक्षा को लेकर की गई बैठक:
पूर्व विधायक फर्त्याल के आवास पर विधानसभा चुनाव में हार के कारणों की समीक्षा को लेकर बैठक आयोजित की गई। फर्त्याल ने यहां कहा कि जनता का जनादेश वह स्वीकार कर रहे हैं। कहा कि कुछ कमियां मुझमें और कुछ कार्यकर्ताओं में रह गई। जिस कारण जनता ने उन्हें नकार दिया।
भितरघात करने वाले कार्यकर्ताओं को हाईकमान के सामने रखूंगा:
फर्त्याल ने कहा कि विपक्षियों के साथ मिलकर भाजपा के कुछ लोगों ने उन्हें हराने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। कहा कि पार्टी में रहकर भितरघात करने वाले कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को हाईकमान के सामने जल्द साार्वजनिक करूंगा।
बगावत करने वाले कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग:
उन्होंने कहा कि बगावत करने वाले कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग हाईकमान के सामने रखूंगा। बैठक में शामिल कार्यकर्ताओं ने कहा कि फर्त्याल उनके नेता हैं और रहेंगे।
उपस्थित रहे:
इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री श्याम ढेक, नगरपालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोहित पाठक, नवीन बोहरा, महेश बोहरा, बहादुर फत्र्याल, प्रकाश राय, राजू अधिकारी, गिरीश माहरा, गिरीश कुंवर, बलवंत गिरी, राज किशोर साह, भुवन बहादुर, राजू अधिकारी, विजय बोहरा आदि रहे।