हल्द्वानी: पूर्व दर्जा राज्यमंत्री का मकान किया सील, बैंक लोन न चुकाने पर की गई कार्यवाही, जाने


हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। यहाँ पूर्व दर्जा मंत्री हरीश पाल ने नैनीताल डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक से करीब 10 साल पहले लोन लिया था। जिसके बाद उन्हें बैंक के करीब 18 लाख 40 हजार रुपये चुकाने थे। जो उन्होंने नहीं चुकाएं।

मकान किया सील-

जिसके बाद नैनीताल डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक ने लोन न चुकाने पर मंगलवार को पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पाल का सील कर दिया गया है। गौजाजाली निवासी हरीश पाल को कांग्रेस की एनडी तिवारी सरकार में राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया था।