उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (16 मार्च, फाल्गुन शुक्ल, पक्ष त्रयोदशी , वि. सं. 2078)

Ten

◆ देहरादून से बरेली जा रही बस में आग लगने की घटना लच्छीवाला टोलप्लाजा के नजदीक हुआ। अमरोहा डिपो की इस बस में 37 यात्री सवार थे।

◆ बागेश्वर जिले में इन दिनों खड़ी होली के साथ ही महिलाओं की होली की भी धूम मची है। नगर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक महिलाएं टोली बनाकर होली गायन कर रही हैं। स्वांग रचाकर वे जहां होली में रंग भर रही हैं, वहीं बैठकी होली भी राग और फाग के साथ गाई जा रही है।

◆ उत्तराखंड में चुनावों के दौरान शराब के बढ़ते प्रचलन से लोगों की चिंताएं बढ़ रही हैं। रूद्रप्रयाग के जखोली विकासखंड की महिलाएं अब चुनावों में शराब के बढ़ते चलन के खिलाफ लामबंद हो रही हैं। 13 ग्राम पंचायतों की महिलाएं जागरूकता रैलियों और गीतों के ज़रिए नशामुक्ति का संदेश दे रही हैं।

◆ उत्तराखंड में भी आज 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए टीकाकरण की शुरूआत हुई। राजधानी देहरादून में राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस केे अवसर पर आज राज्य की चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने कोविड वैक्सीनेशन अभियान का उद्घाटन किया।

◆ उत्तराखंड के सभी सांसदों ने आज संसद भवन में गृहमंत्री अमित शाह के दफ्तर में मुलाकात की।

◆ विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से ठीक एक दिन पहले शिक्षा विभाग में किए गए करीब छह सौ से अधिक शिक्षकों के तबादलों को निरस्त कर दिया गया है।

◆ उत्तराखंड में कोरोना के 32 नए मरीज मिले और 18 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 341 रह गई है।

◆ उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा का पहला सत्र 24 मार्च से शुरू हो सकता है।

◆ सांसद अजय टम्टा ने कुमाऊं के पर्वतीय जिलों में रेल को लेकर लोकसभा में मुद्दा उठाया। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही पर्वतीय जिलों में टनल के माध्यम से रेल लाइन बिछाई जाएगी। उन्होंने काठगोदाम, टनकपुर और लालकुआं रेलवे स्टेशन से भी ट्रेनों का संचालन बढ़ाने को भी कहा।

◆ राज्यपाल गुरमीत सिंह से आज राजभवन में ओलंपियन नीरज चोपड़ा ने शिष्टाचार भेंट की। राज्यपाल ने उन्हें शुभकामनाएं दी। इस मौके पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार भी उपस्थित रहे।

◆ आज देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ रहे जनरल बिपिन रावत की जयंती है। देहरादून के दून विश्वविद्यालय में उनकी स्मृति में व्याख्यान माला ’’सीमांत सुरक्षा-राष्ट्रीय सुरक्षा’’ का आयोजन किया गया।