बागेश्वर: थाना काण्डा क्षेत्रान्तर्गत हुई चोरी की घटना का खुलासा, चोरी की पूर्ण सामाग्री के साथ 03 गिरफ्तार

दिनांक 14.03.2022 को वादी हीरा सिंह पुत्र हरक सिंह निवासी चौनाला थाना काण्डा जनपद बागेश्वर द्वारा  तहरीर दी कि अज्ञात द्वारा रात्रि में वादी के दुकान का ताला तोडकर दुकान में रखे लैपटाॅप’-01 ,04 मोबाइल फोन व एक स्मार्ट वाॅच, टॉर्च- 02 चार्जर – 02 अन्य सामाग्री तथा उत्तम सिंह निवासी  का दुकान का ताला तोडकर नकदी/अन्य सामाग्री ले जाने  संबंधित तहरीर दी गयी ।

टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए

घटना के सम्बन्ध में तत्काल थाना काण्डा पर मु0अ0संख्या – 07/22 धारा 457,380 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया
जिसकी विवेचना उ0नि0 राजेन्द्र सिंह नेगी द्वारा संपादित कि जा रही थी। घटना का शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक बागेश्वर महोदय द्वारा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। निर्गत निर्देशों के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक कपकोट महोदय द्वारा थाना स्तर पर अगल-अलग टीमों का गठन कर क्षेत्र में मामूर किये गये, तथा घटना में संलिप्त अज्ञातो की पहचान आदि के सम्बन्ध में पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन जनपद बागेश्वर महोदय द्वारा एस0ओ0जी0/टैक्निकल टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

चोरी की  पूर्ण सामाग्री बरामद की गयी

दिनांक 15.03.2022 को एस0ओ0जी0/टैक्निकल टीम द्वारा दिये गये लीड के आधार पर उक्त घटना में संलिप्त संतोष कुमार उर्फ सोनू पुत्र प्रकाश राम निवासी ग्राम – सकन्यूडा चैकी कमेड़ी देवी थाना काण्डा जनपद बागेश्वर उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार तथा अन्य 02  विधि का उल्घंन करने वाले किशोर ( नाबालिक) को पुलिस संरक्षण में लेते हुए उपरोक्त्त से चोरी की  पूर्ण सामाग्री बरामद की गयी।

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा

अभियुक्तो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। उक्त घटना का शीध्र अनावरण में एस0ओ0जी0/टैक्निकल टीम की सराहनीय भूमिका रही। उक्त घटना का शीघ्र अनावरण करने पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी।