सावधान: होली में आकर्षक विज्ञापनों का झांसा देकर साइबर ठग खाली कर रहे हैं अकाउंट


देशभर में होली का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। ऐसे में साइबर ठग भी लोगों को ठगने का नया पैतरा अपना रहे हैं।

आकर्षक विज्ञापनों से रहे सावधान-

इस संबंध में साइबर धोखाधड़ी करने वालों से सरकार ने सतर्क किया है। जिसमें कैशबैक के नाम पर सावधान होने के लिए कहा गया है। गृहमंत्रालय के अधीन ट्विटर हैंडल साइबर दोस्त पर बताया गया है कि सोशल मीडिया पर यूपीआई ऐप के जरिए भुगतान के ऑफर करने वाले डिस्काउंट कूपन, कैशबैक और फेस्टिवल कूपन से संबंधित तमाम छलपूर्ण आकर्षक विज्ञापनों से सावधान रहने की जरूरत है।

रिजर्व बैंक ने दी जानकारी-

ट्वीट में यह भी जानकारी दी गई है कि इनसे सतर्कता ही आपको साइबर अपराध से सुरक्षित रख सकता है। वही रिजर्व बैंक के मुताबिक साइबर धोखेबाज फिशिंग के लिए लोगों के ऐसे ही लोक लुभावन लिंक भेजते हैं और उन्हें अपने जाल में फंसा लेते हैं। धोखेबाजी से जुड़े गिरोह बिल्कुल असली दिखने वाली नकली वेबसाइट बनाते हैं। वो किसी बैंक, सर्च इंजन या फिर ई-कॉमर्स से जुड़ी बेबसाइट की कॉपी होती है।