रूसी सेना ने यूक्रेन के कीव में एक आवासीय इमारत में किया रॉकेट हमला, यूक्रेनी अभिनेत्री की मौत

रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। जिससे हालात चिंताजनक बने हुए हैं। वही यहां अब रूसी सेना के हमले में यूक्रेन की अभिनेत्री की मौत होने की खबर सामने आई है।

अभिनेत्री की मौत-

यूक्रेनी अभिनेत्री ओक्साना श्वेत्स की हमले में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि कीव में एक आवासीय इमारत पर किए गए रूसी रॉकेट हमले में ये दर्दनाक घटना हुई है। इस संबंध में ओक्साना की मंडली यंग थिएटर ने एक बयान जारी कर एक्ट्रेस की मौत की पुष्टि की है। ओक्साना श्वेत्स को एक सम्मानित कलाकार’ के रूप में जाना जाता है।