मतगणना के 10 दिन बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के नाम की आज घोषणा हो गई है । पुष्कर सिंह धामी एक बार फिर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बनेंगे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा नेत्री मीनाक्षी लेखी ने विधायक मंडल दल की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की ।
इन नामों की हो रही थी चर्चा
मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सांसद रमेश पोखरियाल निशंक केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी विधायक धन सिंह रावत और सतपाल महाराज सहित एक दर्जन बड़े चेहरे के मुख्यमंत्री के लिए नाम सामने आ रहा था ।
संशय की स्थिति उत्पन्न हो गई थी
उत्तराखंड में बीजेपी ने शानदार बहुमत हासिल किया लेकिन मुख्यमंत्री धामी को खटीमा से हार का सामना करना पड़ा । ऐसे में सरकार का नेतृत्व कौन करेगा, इसे लेकर संशय की स्थिति उत्पन्न हो गई थी । इसे दूर करने के लिए बीजेपी में शीर्ष स्तर पर मंथन चला । और काफी मंथन के बाद भाजपा विधायकों की बैठक में सीएम धामी को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया।