सुबह की ताजा खबरें (24 मार्च)

◆ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कोलकाता के विक्‍टोरिया मेमोरियल हॉल में बिप्‍लोबी भारत गैलरी का वर्चुअली उद्घाटन किया। कहा- सभी बच्‍चे अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखेदव के बलिदान से प्ररेणा लेते हैं।

◆ टीबी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल ‘विश्व टीबी दिवस’ 24 मार्च को मनाते है। जिसका मुख्य उद्देश्य टीबी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के अलावा, जानकारी देना कैसे इस संक्रामक रोग से बचाव करना है।

◆ करोडों रुपए के चारा घोटाला मामले में दो‍षी ठहराए गए बिहार के पूर्व मंत्री आर० के० राणा का नई दिल्‍ली के एम्‍स में निधन हो गया है।

◆ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने आज सरकार से आग्रह किया कि बच्‍चों के लिए पर्याप्‍त पोषण सुनिश्चित कियाजाये। कोरोना महामारी के मद्देनज़र श्रीमती गांधी ने लोकसभा में बच्‍चों के पोषण का मामला उठाया।

◆ चीन के औद्योगिक शहर शेनयांग में,ओमीक्रॉन के बढ़ते मामलों के कारण लॉकडाउन।

◆ इस्राइल के प्रधानमंत्री नेफ्ताली बेनेट 3 और 5 अप्रैल के बीच भारत यात्रा पर रहेंगे। वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर आ रहे हैं। इससे पहले दोनों नेता पिछले वर्ष नवम्बनर में जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेमलन-कॉप-26 से इतर ग्लांस्गो में मिले थे।

◆ राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा कि तेलंगाना के सिकंदराबाद में एक गौदाम में लगी आग में कामगारों की मृत्‍यु एक ऐसी त्रासदी है जिसे शब्‍दों में बयान नहीं किया जा सकता उन्‍होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त की और घायलों के जल्‍द स्‍वस्‍थ्‍य होने की कामना की।

◆ पुष्‍कर सिंह धामी ने उत्‍तराखंड के 12वें मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की।

◆ टीएमसी के एक नेता की हत्या के बाद लोगों को घरों में बंद करके उन्हें जिंदा जलाने का आरोप लगा है। घटना के बाद इलाके के तमाम पुरुष पुलिस और जवाबी हमले के डर से गांव छोड़कर फरार हो गए हैं।

◆ राजस्थान: कथित तौर पर सोशल मीडिया पर द कश्मीर फाइल्स पर नकारात्मक टिप्पणी करने के बाद बहरोड़ में एक व्यक्ति को अपनी नाक जमीन पर रगड़ने और माफी मांगने के लिए कहा गया था। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने SP से मुलाकात कर 24 घंटे में आरोपियों की
गिरफ़्तारी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

◆ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।

◆ भारत ने किया बढ़ी हुई रेंज की ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल का सफल परीक्षण।