उत्तराखंड: कैलाश यात्रा कार्यक्रम जारी, यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह


उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यह खबर कैलाश यात्रा से जुड़ी है। कुमाऊं मंडल विकास निगम ने आदि कैलाश यात्रा कार्यक्रम जारी कर दिया है।

यात्रा का कार्यक्रम जारी-

इसके लिए आठ दिवसीय यात्रा के लिए पहला दल दो जून को काठगोदाम से रवाना होग। जिसमें हर चौथे दिन दल काठगोदाम से जाएगा। दल में न्यूनतम 15 से अधिकतम 50 तीर्थयात्री होंगे। अंतिम दल 28 अक्टूबर को काठगोदाम से रवाना होगा। इस साल महामारी का असर कम होने पर यात्रा फिर शुरू हो रही है। इसे लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है।