भवाली: भवाली रामगढ़ रोड़ में आपदा के बाद बना गड्डा, बन रहा जान के लिए खतरा

भवाली के नगर के रामगढ़ रोड स्थित कहलक्वीरा में आपदा के बाद से सड़क में गड्डा बना हुआ है, जिससे जान का खतरा बना हुआ है।

कई बार इस गड्ढे की चपेट में आ रहे वाहन-

इस रास्ते में वाहन भी कई बार इस गड्ढे की चपेट में आ रहे हैं। ऐसी एक घटना गुरुवार को हुई। जिसमें भवाली से रामगढ़ जा रहे भुवन रावत अपने दोस्त राजेश सिंह के साथ सो पहिया वाहन से सड़क के किनारे गड्डा होने से चोटिल हो गए। स्थानीय लोगो की मदद से उन्हें उठाया गया। गनीमत रही दोनो को गहरी चोट नही लगी।

लोगों के लिए खतरा बन रहा गड्ढा-

इस मामले में एसी प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष हरेंद्र आर्य ने बताया कि आपदा को तीन महीने बीत गए। लेकिन गड्डा अबतक नही भरा गया है। इस वजह से बच्चों और बुजुर्गों के लिए भी खतरा बना हुआ है।जल्द गड्डा नही भरा गया तो बड़ा हादसा हो सकता है। जिसकी जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी।