◆ प्रधानमंत्री ने आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में, भारत के 400 अरब डॉलर के निर्यात लक्ष्य को हासिल करने की सराहना की।
◆प्रधानमंत्री ने कहा – छोटे उद्यमी, सरकारी ई-मार्केट प्लेस के माध्यम से सरकारी खरीद में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं।
◆ सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने दुबई में फिल्म निर्माताओं और मीडिया तथा मनोरंजन उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की। चर्चा के दौरान अबू धाबी फिल्म आयोग के फिल्म आयुक्त हंस फ्रैकिन, भारतीय फिल्म निर्माता कबीर खान और प्रियदर्शन भी मौजूद थे।
◆ विद्युत मंत्रालय ने सभी बिजली कंपनियों को सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स -सीटू के हड़ताल के आह्वान के दौरान बिजली की 24 घंटे उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सभी बिजली संयंत्रों को आवश्यक उपाय करने की सलाह दी। श्रम संगठन ने कल से 30 मार्च तक राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है।
◆ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पी.वी. सिंधु को स्विस ओपन 2022 महिला एकल में जीत के लिए बधाई दी।
◆ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में कथित तौर पर भाजपा की जीत का जश्न मनाने को लेकर मुस्लिम युवक की पीटकर हत्या का मामला आया।
◆ फिलीपींस की राजधानी मनीला से 100 किलोमीटर दूर ताल ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है। 26 मार्च को हुए विस्फोट के बाद आसपास के इलाके के करीब 1200 निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है।
◆ आईपीएल :दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को हराया।
◆ वेस्टइंडीज ने तीसरे और अंतिम टेस्ट में इंग्लैंड को 10 विकेट से पीटा, 1-0 से जीती सीरीज।
◆ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बख्तियारपुर में एक सिरफिरे युवक ने किया हमला। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने युवक को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।
◆ 28-29 मार्च(आज और कल) को पूरे देश में हड़ताल, बैंकों का कामकाज होगा प्रभावित, ATM में कैश की हो सकती परेशानी।