उत्तराखंड की पांचवी विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू

उत्तराखंड की पांचवी विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू होने जा रहा है। यह सत्र 3 दिनों तक चलेगा। सत्र को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। विधानसभा परिसर के चारों ओर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं।

सदस्यों ने संसदीय कार्यवाही पर चर्चा की

इसी क्रम में कल उत्तराखंड के नवनिर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण की अध्यक्षता में कार्य मंत्रणा की बैठक आयोजित की गई। कार्य मंत्रणा समिति के सदस्यों ने संसदीय कार्यवाही पर चर्चा की।

राज्यपाल के अभिभाषण से होगी शुरुवात

बैठक के बाद पत्रकारों को विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी और सदन के पटल पर आगामी 4 माह के लिए लेखानुदान बजट रखा जाएगा।