यहां मिलावटी कुट्टू का आटा खाने से 78 लोग बीमार हो गये । सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है । वहीँ पुलिस का कहना है कि मरीजों की संख्या में और अधिक इजाफा हो सकता है ।
जानें पूरा मामला
जानकारी के अनुसार धर्मनगरी हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र के कांगड़ी गांव में कुट्टू के आटे से बने पकवान खाने से करीब 78 लोग को फूड प्वाइजनिंग हो गयी । सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है । नवरात्री के दिनों में कुछ लोग कुट्टू के आटे का सेवन करते हैं ।बताया जा रहा है कि हरिद्वार के गाजीवाला में लोगों ने बीते दिन यानी नवरात्रि के पहले दिन व्रत खोलने के लिए कुट्टू के आटे से बने पकवान खाए थे । जिसके बाद कई लोग बीमारी की चपेट में आ गए ।
सैंपलिंग के निर्देश
हरिद्वार के फूड इंस्पेक्टर आरएस पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत मिलने के बाद टीम विभिन्न जगहों पर कुट्टू के आटे के सैंपल ले रही है ।