उत्तराखंड: यहां तेज रफ्तार पिकअप से टकराने के बाद बाइक पर लगी आग, युवक की मौत


उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यह दुखद खबर उत्तराखंड के रूड़की से सामने आई है। यहां बीते देर रात सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई।

रुड़की निवासी अपनी बहन से मिलने जा रहा था युवक-

जानकारी के अनुसार भगवानपुर थाना क्षेत्र के करोंदी गांव के पास बीती देर रात एक तेज रफ्तार पिकअप ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे के दौरान पिकअप चालक बाइक सवार को सड़क पर घसीटते हुए ले गया, इससे बाइक में आग लग गई। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान सहारनपुर स्थित नागल गांव निवासी राहुल (27) करोंदी के रूप में हुई है। जो एक फैक्ट्री में काम करता था। वही घटना के बाद पिकअप चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है।