पिथौरागढ: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय मॉक परीक्षा का होगा आयोजन, मिलेगी यह सुविधा

पिथौरागढ़ से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां के विधायक मयूख महर ने युवाओं के भविष्य के लिए अहम फैसला किया है।

इन युवाओं को मिलेगी स्कॉलशिप-

उन्होंने सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय मॉक परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। जिसके बाद मॉक परीक्षा में प्रथम पांच स्थान पर रहने वाले युवाओं को वह स्कॉलशिप भी देंगे।

फ्री रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की-

इस संबंध में अपने सोशल मीडिया अकाउंट में इसकी जानकारी भी दी है। उन्होंने युवाओं से मॉक टेस्ट में प्रतिभाग करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 740997777 पर फ्री रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की है।