आज दिनांक 14.04.2022 को अग्निशमन एवं आपात सेवा मुख्यालय उत्तराखंड, देहरादून व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा महोदय के आदेशानुसार अग्निशमन केन्द्र अल्मोड़ा में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी श्री उमेश चंद्र परगाई के नेतृत्व में अग्निशमन सेवा सप्ताह का शुभारंभ किया गया।
14 से 20 अप्रैल 2022 तक मनाया जाएगा अग्निशमन सेवा सप्ताह
अग्निशमन सेवा सप्ताह 14 अप्रैल से 20 अप्रैल 2022 तक मनाया जाएगा जिसमें विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
जागरूकता रैली निकाली गई
इसी क्रम में आज प्रभारी अग्निशमन अधिकारी द्वारा फायर स्टेशन अल्मोड़ा में उपस्थित समस्त कर्मचारियों को फायर सर्विस कार्यो के दौरान शहीद हुए जवानो की याद में दो मिनट का मौन धारण कर शहीद को श्रद्धांजलि दी गई व अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में जन जागरूकता रैली निकाली गई।