हल्द्वानी: चोरों ने महिला चिकित्सक के बंद घर से जेवरात व नगदी पर किया हाथ साफ

हल्द्वानी मंडी चौकी क्षेत्र में चोरों का दहशत कम होने का नाम नहीं ले रहा है। चोरों ने बीते गुरुवार रात बरेली रोड खन्ना फार्म में महिला चिकित्सक विनीता कपूर के घर से लाखों की नगदी जेवरात सहित मूर्तियां चोरी कर ले गए।

सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है

महिला चिकित्सक इन दिनों अपने कारोबारी पति शिव कपूर के साथ मथुरा दर्शन के लिए गई हुई है। शुक्रवार को पड़ोसी की सूचना पर मंडी चौकी पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। चौकी प्रभारी विजयपाल ने बताया घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।