उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन को आ रहे हैं। जिसके चलते उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़ को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है।
जानें-
सरकार ने यात्रा का ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन अगले सात दिनों के लिए बंद कर दिया है। जी हां राज्य के पर्यटन विभाग ने एक सप्ताह के लिए चारधाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन पूरी तरह से रोक दिया है। ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करने वाले यात्रियों के चारधामों में पहुंचने की शिकायतों के बाद यह फैसला लिया गया है।