पिथौरागढ़: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया माउंटेन बाइकिंग रैली का शुभारंभ

पिथौरागढ़: गुंजी में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने माउंटेन बाइकिंग रैली का शुभारंभ किया। इस दौरान सेना, आईटीबीपी, एसएसबी के जवानों को सराहा। सीएम ने क्षेत्र के विकास के लिए तमाम घोषणाएं भी की।

इतनी ऊंचाई साइकिलिंग के आयोजन से नेपाल और चीन सीमा से सटे सीमांत क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियां बढ़ेंगी

बुधवार को सीएम धामी के गुंजी पहुंचने पर गुंजी और नाभी के ग्रामीणों ने पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। इस दौरान ग्राम प्रधान  सुरेश गुंज्याल ने पारंपरिक पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया।  सीएम ने कहा कि इतनी ऊंचाई साइकिलिंग के आयोजन से नेपाल और चीन सीमा से सटे सीमांत क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियां बढ़ेंगी। इससे सीमांत में रहने वाले लोगों की आय में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि आजादी के आम महोत्सव के तहत साहसिक रैली के आयोजन से पलायन रूकेगा और पर्यटन बढ़ेगा।

डीएम को जल्द सड़क का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए

जिससे होटल, टैक्सी, होम स्टे,गायब,ढाबा संचालकों को रोजगार मिलेगा। धामी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार सीमांत के विकास के लिए कार्य कर रही है। कहा केंद्र ने 250करोड़ नाभीढांग से लिपुलेख तक सड़क के विस्तारीकरण के लिए स्वीकृत किए हैं। इस दौरान सीएम ने
बासिंगखोला-रोंगकांग नाभी सड़क निर्माण की घोषणा की। उन्होंने डीएम को जल्द सड़क का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।