उत्तराखंड: 20वीं राज्य शूटिंग स्पर्धा में भाई- बहन‌ के साथ मां ने जीता पदक, जानें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां देहरादून में 20वीं राज्य शूटिंग स्पर्धा आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में मां, बेटे और बेटी ने पदक जीते।

मां, बेटी और बेटे का कमाल-

15 मई से 21 मई को देहरादून के जसपाल राणा शूटिंग रेंज में आयोजित स्टेट चैंपियनशिप में ओमैक्स कॉलोनी निवासी और डीपीएस में 10वीं की छात्रा प्रगति डांगी, कक्षा आठवीं के छात्र धैर्य डांगी और उनकी माता ईशू डांगी ने पदक जीते‌ है। जिसमें प्रगति डांगी ने तीन स्वर्ण और एक रजत जीता है। प्रगति के भाई धैर्य डांगी ने एक रजत पदक जीता है। वहीं प्रगति की मां ईशू डांगी ने तीन रजत पदक हासिल किए हैं।

जीते पदक-

जिसमें प्रगति ने 10 मीटर यूथ, जूनियर और सीनियर प्रतियोगिता में भाग लेकर पदक जीते हैं। ईशू डांगी ने 50 मीटर ओपन साइट, 50 मीटर थ्रीपी और 100 मीटर राइफल टीम में पदक झटके। वहीं धैर्य ने 50 मीटर पिस्टल में रजत पदक जीते है।