उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के चंपावत में उपचुनाव होने वाले हैं। चंपावत उपचुनाव के मतदान की तारीख यानी 31 मई है।
आज चंपावत में योगी आदित्यनाथ-
जिसके लिए इस उपचुनाव में बीजेपी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रचार के लिए मैदान में उतारने का फैसला लिया है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी 28 मई को चंपावत के टनकपुर में चुनावी रैली करेंगे।
यह रहेगा कार्यक्रम-
कार्यक्रम के अनुसार योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर 28 मई को सुबह 11:00 बजे स्टेडियम में उतरेगा। उसके बाद शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए सीएम योगी का काफिला गांधी मैदान पहुंचेगा। गांधी मैदान में योगी आदित्यनाथ एक जनसभा को संबोधित करेंगे। योगी आदित्यनाथ के कुल 3 घंटे के चंपावत विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम हैं।