अल्मोड़ा: नहीं रहा मृग विहार में संरक्षित प्रजाति का हिमालयी काला भालू, लंबी बिमारी के चलते तोड़ा दम

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां नगर के एनटीडी स्थित मृग विहार में संरक्षित प्रजाति का हिमालयी काले भालू का निधन हो गया है। रामू लंबे समय से काफी बीमार चल रहा था।‌ यह भालू उम्र सीमा पार कर चुका था।

लंबे समय से बीमार था हिमालयी काला भालू-

यह भालू अल्मोड़ा के मृग विहार की शान और आकर्षण का केंद्र रहा है। रामू के नाम से प्रसिद्ध संरक्षित प्रजाति का हिमालयी काला भालू हर‌ लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता था। यह भालू मृग विहार में 1998 में लाया गया था। जो इन दिनों काफी बीमार चल रहा था। भालू के हाथों और पैर से मवाद निकल रहा था।

नहीं रहा रामू भालू-

लगातार हालत बिगड़ने पर रविवार को रानीबाग रेस्क्यू सेंटर में वाइल्ड लाइफ के डा. तरुण गर्ग के नेतृत्व मे तीन सदस्यीय टीम पहुंची। उन्होंने पूरे दिन उसका उपचार किया। लेकिन देर रात करीब साढ़े 10 बजे भालू ने दम तोड़ दिया।