उत्तराखंड: टायर फटने से कार‌ हुई बेकाबू, सड़क किनारे खड़े युवक को‌‌ लगी टक्कर, मौत

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां ‌ऋषिकेश‌‌ में ‌एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक हरियाणा का रहने वाला था।

सड़क हादसे में युवक की मौत-

जानकारी के अनुसार रायवाला थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप के पास एक ऑल्टो कार का टायर फट गया, जिसके बाद कार बेकाबू हो गई और कार ने सड़क किनारे खड़े बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में ‌युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोग अस्पताल ले‌ गये। जहां चिकित्सकों ने युवक को‌ मृत‌‌ घोषित कर दिया। प्रीतम सिंह (52 वर्ष) पुत्र तारा सिंह निवासी हिसार हरियाणा है।‌ पुलिस ने शख्स की बाइक और ऑल्टो कार को कब्जे में ले लिया है।