अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आज भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रवि रौतेला ने प्रेस को संबोधित किया।
कही यह बात-
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र में मोदी सरकार के ऐतिहासिक 8 वर्ष पूरे हुए हैं इस दौरान सरकार ने कई ऐसे मील के पत्थर पार किए हैं। जिन्हें पूर्ववर्ती सरकार छूना तो दूर सोच भी नहीं सकती थी। पिछले 8 वर्षों में देश ने जहां भारत के हर नागरिक को सुरक्षा सम्मान देने का कार्य किया वहीं विश्व में भारत की एक अलग धाक देखने को मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक भारत श्रेष्ठ भारत के निर्माण के लिए हमेशा प्रतिबद्ध दिखाई देते हैं। वही गरीबों के उन्मूलन के लिए लगातार कई योजनाओं के माध्यम से अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति के विकास की चिंता करते रहते हैं। मोदी सरकार जन कल्याण के लिए जनभागीदारी के साथ जन सरोकार को समर्पित जन-जन की सरकार है। किसानों का सम्मान हो गरीबों का सम्मान हो, युवाओं को मिलने वाले अवसरों की बात हो, महिलाओं के प्रति देश को एक नई सोच देने की बात हो, खेल जगत में नई और तैयार करने की बात हो, इन सब की इच्छा शक्ति मोदी सरकार में दिखाई देती है। 2014 के बाद हर व्यक्ति का अपना खाता हो हर व्यक्ति बैंक से जुड़े इसके लिए जनधन खातों के माध्यम से 45 करोड से ज्यादा खाते खुलवाने का काम मोदी सरकार के द्वारा किया गया। हर व्यक्ति के सर पर छत हो हर व्यक्ति को अपना घर मिले इसके लिए भी सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लगभग ढाई करोड़ से ज्यादा घरों का आवंटन किया, हर घर में सिलेंडर पहुंचाने का काम मोदी सरकार द्वारा किया गया और उज्ज्वला योजना के तहत देश के हर गरीब पिछड़े तबके को सिलेंडर मुहैया कराकर मोदी सरकार ने एक रिकॉर्ड कायम किया। ऐसा ही नहीं कि मोदी सरकार द्वारा कुछ क्षेत्रों में कार्य किया जा रहा है। वर्णन देश के हर कोने कोने में पहुंचने का कार्य मोदी सरकार कर रही है। चाहे वह पूर्वोत्तर का क्षेत्र हो या साउथ का क्षेत्र हो हर जगह विकास तेजी से हो रहा है।
हम सब देख रहे हैं नये भारत का उदय-
देश दुनिया को हिला दे देने वाले कोरोना काल में भी मोदी जी के नेतृत्व में देश से नहीं अच्छे से सामना किया। मोदी जी का जान भी और जहान भी के संकल्प को चरितार्थ करते हुए कई करोड़ जिंदगियों को बचाने का कार्य भी किया गया। वही एक अरब से ज्यादा जनसंख्या को कोविड-19 टीका लगाकर दुनिया को बताया कि भारत आप अपने पैरों पर खड़ा हो सकता है और दुनिया को साथ में आगे बढ़ सकता है। आज हम आर्थिक सामाजिक राजनीतिक सहित हर क्षेत्र में कई परिवर्तनों के गवाह बन रहे हैं और एक नए भारत का उदय देख रहे हैं। धारा 370 हो तीन तलाक हो या ऐसे कई अनसुलझे मुद्दे जिन्हें मोदी सरकार ने अपनी मजबूत छवि के कारण उनका निवारण किया है। वही सर्जिकल स्ट्राइक के माध्यम से दुनिया के हर देश को यह संदेश देने का कार्य किया है कि अब भारत मजबूत भारत है वो आंखों में आंखें डाल कर बात करता है व हर किसी को जवाब देने में सक्षम है। मोदी जी ने सेवा सुशासन गरीब कल्याण नवाचार दृढ़ इच्छाशक्ति इन पांच बिंदुओं पर लगातार कार्य किया है और आगे जो करेगी वन रैंक वन पेंशन जैसी बहुत पुरानी मांग को मानकर सैनिकों के सम्मान में एक बड़ा कार्य किया वही किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों को सम्मान देने का प्रयास भी केंद्र की मोदी सरकार कराई जाए।
उत्तराखंड से मोदी जी का लगाव-
उत्तराखंड से मोदी जी का विशेष लगाव रहा है और वह बार-बार कहते आए हैं कि यह दशक उत्तराखंड का दशक है पहाड़ के हर कोने पर सड़क पहुंचाना केदारनाथ का पुनर्वास करवाना हर घर नल और हर नल में जल के माध्यम से हर व्यक्ति तक ₹1 में पानी पहुंचाना ऐसी कई योजनाएं हैं। जिन्होंने उत्तराखंड को मजबूत किया है उत्तराखंड वासियों को मजबूत किया है और देश में उत्तराखंड के प्रति सम्मान को आगे बढ़ाया है और इसका परिणाम उत्तराखंड की जनता ने पहली बार लगातार दोबारा भारतीय जनता पार्टी को उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत की सरकार दिखा चुकाया है। हमें निश्चित रूप से यह विश्वास है कि नरेंद्र मोदी जी धामी जी के नेतृत्व में उत्तराखंड निरंतर प्रगति के पथ पर आसीन रहेगा और सदा आगे बढ़ता रहेगा।