अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। इन दिनों सभी जगह मौसम में बदलाव हो रहा है। ऐसे में वायरल फीवर के मामले ज्यादा बढ़ रहे हैं।
बढ़ रहे उल्टी दस्त के मरीज-
वहीं अल्मोड़ा में भी गर्मी बढ़ने के साथ ही अल्मोड़ा जिला अस्पताल में रोगियों की संख्या बढ़ने लगी है। पिछले कई दिनों में जिला मुख्यालय के अस्पतालों में ओपीडी में मरीजों की काफी भीड़ हो रही है। ज्यादा मरीज वायरल फीवर के अलावा उल्टी-दस्त, पीलिया, टायफायड आदि बीमारियों के सामने आ रहे हैं। जिला अस्पताल में गुरुवार को चार सौ मरीज पहुंच चुके थे।
रखें सेहत का खास ख्याल-
जिला अस्पताल की पीएमएस डॉ. कुसुमलता ने बताया कि पीलिया के अलावा उल्टी दस्त के रोगी बढ़ने लगे हैं। उन्होंने बताया कि बदलते मौसम में लोगों को सचेत रहना चाहिए। उबला, फिल्टर किया हुआ पानी पीने के अलावा लोगों को ताजा भोजन करना चाहिए। बाजार का खुला और फास्ट फूड खाने से बचना चाहिए। इसके अलावा शरीर से किसी भी तरह की समस्या आने पर तुरंत अस्पताल पहुंचकर चिकित्सकीय परामर्श लेना चाहिए।