यहां शराब के नशे में वाहन चलाने पर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया है ।
एसएसपी अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय द्वारा जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए समस्त थाना प्रभारियों यातायात निरीक्षक इंटरसैप्टर प्रभारी को नशे में लापरवाही तेज गति से ओवरलोडिंग यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।
चैकिंग के दौरान युवक शराब के नशे मे वाहन चलाने हुए पाया गया
इसी क्रम में इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सामंत, का0 ललित बिष्ट, हो0 गा0 सन्तोष द्वारा लोधिया बैरियर अल्मोड़ा के पास चैकिंग के द्वौरान वाहन संख्या UK04J6130 मोटरसाईकिल पल्सर को रोका गया । जिसमें चालक रमेश चंद्र पुत्र अनी राम निवासी ग्राम सलकुली, तहसील कोस्या कुटोली जिला नैनीताल को शराब के नशे मे वाहन चलाने हुए पाया गया ।
युवक गिरफ़्तार, वाहन सीज
युवक को धारा 185/202/207 मोटर वाहन अधिनयम के अंतर्गत गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया।