उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (11 जून, शनिवार, ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष, एकादशी, वि. सं. 2079)

Ten

◆ राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा- उत्तराखण्ड की महिलाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है वे आत्मनिर्भरता की मिसाल हैं। आज नैनीताल स्थित राजभवन परिसर में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से मुलाकात में राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश की महिलाएं आर्थिक क्रांति लाने में सक्षम हैं।

◆ नैनीतल जिले के कैंची धाम में आगामी 15 जून को लगने वाले मेले की तैयारियां जोरो पर हैं। आज अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर मेले के सफल आयोजन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया।

◆ दो साल से बाधित रही कांवड़ यात्रा में इस बार कांवड़ यात्रियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी।

◆ मुनस्यारी के हेमराज जौहरी ने एक मैच के दौरान कॉर्नर किक से फुटबॉल सीधे गोलपोस्ट में डाल दी और देखते ही देखते इस गोल का वीडियो ‘उत्तराखंड का मैसी’ नाम से वायरल हो रहा।

◆ 12 जून को देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत जिले में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।

◆ थल सेना प्रमुख मनोज पांडे ने उत्तराखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्‍होंने एलएसी पर सेना की तैयारियों का जायजा लिए।

◆ रुद्रपुर में स्वयं सहायता समूह के माध्यम से जमा रकम को दोगुना करने का झांसा देकर चिट फंड कंपनी के संचालक ने 38 लाख रुपया ठग लिया।

◆ भारत सरकार के संयुक्त सचिव व अमृत सरोवर परियोजना एवं जल शक्ति अभियान के नोडल अधिकारी उपेंद्र चंद्र जोशी ने आज नैनीताल में अमृत सरोवर परियोजना से जुड़े विभागों के अधिकारियों को वर्षा के जल को स्टोर करने, तालाबों को विकसित करने के लिए विशेष कार्य योजना तैयार करने को कहा।

◆ मुख्यमंत्री धामी ने आज हरिद्वार में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत विभिन्न विधानसभाओं के लिए कुल 2 हजार 464 आवासों का शिलान्यास किया, कहा- सरकार का संकल्प है कि मार्च, 2024 तक सभी आवासों का कार्य पूर्ण कर लाभार्थियों को कब्जा हस्तांतरित करवा दिया जाए।

◆ राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा बोर्ड में सीबीएसई की तरह आंतरिक मूल्यांकन व अंक देने की व्यवस्था लागू कर दी गई है। कल देहरादून में हुई बैठक में कैबिनेट ने सेना में शौर्य और वीरता पदक जीतने वालों की पुरस्कार राशि में एकमुश्त बढ़ोतरी कर दी है।

◆ अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आज देहरादून में विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूडी भूषण से मुलाकात की। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने राज्य और विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार से जुड़ी विभिन्न विकास योजनाओं पर चर्चा की।