नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में कोतवाली से महज 20 मीटर की दूरी पर अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है।शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।
सुबह करीब 5 बजे से एक ही स्थान पर लेटा हुआ था शव
स्थानीय लोगों ने बताया कि व्यक्ति सुबह करीब 5 बजे से एक ही स्थान पर लेटा हुआ था। जिसकी सूचना उनके द्वारा दोपहर में 108 के माध्यम से स्वास्थ विभाग को दी। लेकिन जब तक स्वास्थ विभाग की टीम मौके पर पहुंची तब तक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो चुकी थी।
मौके पर पहुंचीं पुलिस
वही सूचना के बाद मल्लीताल कोतवाली के एसएसआई दीपक बिष्ट ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है।