बागेश्वर: नगर में फिर बढ़ी पेट्रो पदार्थों की किल्लत, लगा जाम

बागेश्वर  में एक बार फिर डीजल तथा पेट्रोल की किल्लत बढ़ने लगी है। कुछ ही पंपों में नियमित तेल आ रहा है ।वाहनों की आवक अधिक होने से यहां जाम की स्थिति पैदा हो रही है।

इन पंपों में नहीं मिल रहा तेल

बिलौना, कांडाधार तथा द्यांगण के पंपों में तेल नहीं मिल रहा है। इस कारण माल रोड स्थित पंप में तेल भराने वालों की सुबह से लाइन लग रही है। वाहनों की आवक अधिक होने से यहां जाम की स्थिति पैदा हो रही है।

सुबह से लगा जाम

गुरुवार सुबह आठ बजे से ही जाम लगा रहा।  लोगों ने प्रशासन से पंपों की जांच कर नियमित तेल मंगाने की मांग की है। साथ ही माल रोड में लगने वाले जाम से निजात दिलाने की भी मांग की है।