अल्मोड़ा: तीन दिवसीय बिच्छू बूटी चाय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

अल्मोड़ा: ग्राम पनेरगाॅव में ललित मोहन लोहनी व कोठारी पर्वतीय विकास समिति चेलुसैन पौड़ी गढ़वाल द्वारा संचालित तीन दिवसीय बिच्छू बूटी चाय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज समापन हुआ।  कार्यक्रम में विकास खंड ताकुला के ग्रामसभा का़डे, कोतालगांव, खाड़ी,भकुना, डोटियालगाव, थापला, बीना आदि गांवों के महिलाओं व पुरुषों ने भागीदारी की ।

रोजगार होगा तो पलायन रुकेगा

कोठारी पर्वतीय विकास समिति के अध्यक्ष सुनील कोठारी ने कहा कि गांवों को अगर बचाना है तो पहले यहां रोजगार की संभावना को तलाशना होगा, अगर रोजगार होगा तो पलायन रुकेगा। पहाड़ में रोजगार की संभावना बहुत ज्यादा है, जरूरत है उन्हें पहचानने की, और उनका उपयोग और बाजार की व्यवस्था। उन्होंने कहा कि  हमारे यहां प्राकृतिक रूप से उत्पन्न जड़ी बूटी बिच्छू नैटल की जानकारी व उससे चाय बनाने के लिए यह प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया है। उन्होंने ग्राम प्रधान पनेरगाव नीमा देवी, ललित मोहन लोहनी  व कार्यक्रम में आए सभी लोगों का धन्यवाद किया और कहा कि उनके द्वारा दिए प्रशिक्षण से रोजगार प्राप्त कर ताकुला श्रेत्र के विकास में अपना भरपूर योगदान दे । कार्यक्रम में आए सभी लोगों ने कोठारी जी को धन्यवाद कहा और उनको विश्वास दिलाया कि हम मिलजुल कर प्रयास करेंगे, विकास और पलायन रोकने में मददगार  प्रयासों को आगे बढ़ाएंगे।

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में का़डे ग्राम सभा से गर्वित पंथ, राजेंद्र प्रसाद तिवारी, ग्राम खाड़ी से महेश पंथ डोटियाल गांव से भगवत सिंह,थापला गांव से कमलेश जोशी, भकुना से मीना बिष्ट, पनेर गांव से भावना लोहनी, अनिता लोहनी  मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।