अल्मोड़ा: गंभीर हालात में मरीज को हायर सेंटर नहीं किया जाएगा रेफर, अल्मोड़ा में खुलेगा ट्रामा सेंटर और बर्न यूनिट

अल्मोड़ा में भी ट्रामा सेंटर समेत बर्न यूनिट के खुलने को उम्मीद जग गई है। अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण में पहुंचे महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा स्वास्थ्य डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने सेंटर और बर्न यूनिट खोलने को मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों से प्रस्ताव मांगा है।

रानीखेत को छोड़ कहीं भी ट्रामा सेंटर नहीं

दरअसल जिले में रानीखेत को छोड़ कहीं भी ट्रामा सेंटर नहीं है। लेकिन रानीखेत में भी 15 साल पूर्व स्थापित ट्रामा सेंटर का संचालन शुरू नहीं हो पाया है। जिससे सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर और हेड इंजूरी मरीजों को हायर सेंटर रेफर करना पड़ता है। ऐसे में कई बार समय पर उपचार नहीं मिलने से मरीजों को जान तक गंवानी पड़ती है। लेकिन अब मरीजों की सुविधा के लिए अल्मोड़ा में ट्रामा सेंटर खुलने की उम्मीद जग गई है।

महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा स्वास्थ्य ने मरीजों की सुविधा के लिए सेंटर खोलने का प्रस्ताव मांगा

इधर जिले में बर्न यूनिट भी स्थापित नहीं है। जिस वजह से आग की घटनाओं में घायलों को भी समय पर उपचार नहीं मिल पाता है। इस कारण मरीजों को हायर सेंटर की दौड़ लगानी पड़ती है, लेकिन अब जल्द ही मरीजों को अल्मोड़ा में बर्न यूनिट समेत ट्रामा सेंटर मिलने की उम्मीद जग गई है। अल्मोड़ा पहुंचे महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा स्वास्थ्य ने मरीजों की सुविधा के लिए सेंटर खोलने का प्रस्ताव मांगा है।

मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले इसके लिए पूरे कर रहे पूरे प्रयास

वहीं डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव, महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा स्वास्थ्य का कहना है कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले इसके लिए पूरे प्रयास किए जा रहे है। मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों से ट्रामा सेंटर समेत बर्न यूनिट खोलने के लिए प्रस्ताव मांगा है।