उत्तराखंड : रामनगर नैनीताल से उत्तर प्रदेश के हरदोई जा रहे कार सवार पांच लोगों की भीषण सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। टायर फटने के बाद कार रॉन्ग साइड चली गई, सामने से आते ट्रक से भीषण टक्कर में ये हादसा हुआ है। यूपी पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद सभी शवों को पोस्टमार्टम को भेजा है। मृतकों के परिजन यूपी के बरेली पहुंच गए हैं।
अचानक कार का टायर फट गया और बेकाबू होकर कार रॉन्ग साइड चली गई
सड़क हादसा उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद के इज्जतनगर थाना अंतर्गत अहलादपुर पुलिस चौकी के पास लालपुर चौराहा के निकट आज मंगलवार तड़के करीब 3:30 बजे का बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक नैनीताल जनपद अंतर्गत पर्यटन नगरी रामनगर से स्विफ्ट कार उत्तर प्रदेश के हरदोई शहर की ओर जा रही थी। जैसे ही स्विफ्ट कार लखनऊ हाईवे पर बरेली के इज्जतनगर थाना अंतर्गत अहलादपुर पुलिस चौकी के लालपुर चौराहा के पास पहुंची तभी अचानक कार का टायर फट गया और बेकाबू होकर कार रॉन्ग साइड चली गई, इसी बीच सामने से आते बेकाबू ट्रक से भीषण टक्कर हो गई।
दर्दनाक हादसे में स्विफ्ट कार में बैठे पांच व्यक्तियों की मौत
इस दर्दनाक हादसे में स्विफ्ट कार में बैठे पांच व्यक्तियों मोहम्मद सगीर पुत्र मोहम्मद इब्राहिम (35) निवासी खताडी, रामनगर जनपद नैनीताल उत्तराखण्ड, मुजम्मिल पुत्र तसब्बर (36) निवासी भवानीगंज रामनगर जनपद नैनीताल उत्तराखण्ड, मोहम्मद ताहिर (40) निवासी रामनगर जनपद नैनीताल उत्तराखण्ड, इमरान खान पुत्र अखलाक खान (38) निवासी भवानीगंज रामनगर जनपद नैनीताल उत्तराखण्ड, तथा मोहम्मद फरीद पुत्र उबैदुर रहमान (35) निवासी रामनगर जनपद नैनीताल उत्तराखण्ड की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार
बरेली के एसपी सिटी आईपीएस रविंद्र कुमार ने बताया है कि सभी मृत व्यक्तियों के शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने को जिला अस्पताल मोर्चरी भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक, घटना के बाद चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया है, उसकी तलाश की जा रही है।
परिवार में मचा कोहराम
वहीं इस भीषण हादसे के बाद जहां रामनगर में दुख व गम की लहर छा गई है तो वही पांचो मृतकों के यहां कोहराम मचा हुआ है।