बीस सूत्रीय कार्यक्रम में कुमाऊं में पहले स्थान व प्रदेश में दूसरे स्थान पर बागेश्वर, जानें

बागेश्वर जिले से संबंधित खबर सामने आई है। बीस सूत्रीय कार्यक्रम में बागेश्वर जिले को प्रदेश में दूसरा स्थान मिला है। वही कुमाऊं में बागेश्वर प्रथम स्थान पर रहा। बागेश्वर को नियोजन विभाग द्वारा निर्धारित रैकिंग में यह उपलब्धि मिली है

बागेश्वर को मिली यह उपलब्धि-

इस संबंध में जिलाधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि एनआरएलएम नवगठित एवं पुनर्जीवित किए गए स्वंय सहायता समूह, एनआरएलएम रिवांल्विग फंड प्राप्त स्वंय सहायता समूह, एनयूएल के अंतर्गत गठित स्वंय सहायता समूह शामिल है। इसके अलावा एनयूएल स्वरोजगार से लाभान्वित लाभार्थी, राजकीय सिंचाई-सिंचन क्षमता सृजन, एनएफएसए प्राथमिक परिवार, एनएफएसए केवल अन्त्योदय अन्न योजना, एनएफएसए के प्राथमिक परिवार, जल जीवन मिशन-55 एलपीसीडी से संयोजित हर घर जल, बाल प्रतिरक्षण-रूटीन टीकाकरण, ग्रामीण क्षेत्रों में निर्मित व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालय, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवारों को आर्थिक सहायता योजना भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना, क्रियाशील आंगनबाडी, वृक्षारोपण के अंतर्गत क्षेत्राच्छादन, बिजली मांग के सापेक्ष आपूर्ति, लघु उद्यमों की स्थापना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना सहित कुल 31 मदों में ए श्रेणी मिली है।

कुमाऊं में बागेश्वर पहले स्थान पर-

वहीं पीएमजीएसवाई निर्मित सड़कों की लंबाई रैकिंग मद में बी श्रेणी में रहते हुए 99.02 प्रतिशत के साथ प्रदेश में जनपद का दूसरा व मंडल में प्रथम स्थान पर‌ बागेश्वर रहा है।