अल्मोड़ा: जिला अस्पताल में तीन और डाॅक्टरों की हुई तैनाती

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां अल्मोड़ा जिला अस्पताल में उपचार कराने वाले मरीजों के लिए राहत की खबर सामने आई है।

तीन और डाॅक्टर तैनात-

यहां जिला अस्पताल में तीन नए डॉक्टरों की तैनाती कर ली गई है। इसमें एक नियमित दो बांडधारी शामिल हैं। डॉक्टर तैनात होने से मरीजों को भी उपचार में लाभ मिलेगा। दरअसल, जिला अस्पताल में नगर समेत ग्रामीण इलाकों से मरीज उपचार को पहुंचते हैं। इन दिनों जिला अस्पताल में मरीजों का काफी दबाव रहता है। ऐसे में कई बार डॉक्टरों की कमी से मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ती है, लेकिन अब डॉक्टरों की कमी कुछ हद तक कम होगी।