पिथौरागढ़: आदि कैलास यात्रा के 13 वें दल का पिथौरागढ़ पहुंचने पर हुआ स्वागत

पिथौरागढ़ से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां आदि कैलास यात्रा के 13 वें दल का पिथौरागढ़ पहुंचने पर स्वागत किया गया। जिस पर केएमवीएन कर्मियों ने उनका फूलमालाओं से स्वागत किया।

भेंट किए पौधे-

इस दौरान यात्रियों ने केएमवीएन कर्मियों के साथ मानरोवर वाटिका में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। यात्रा को लेकर यात्रियों में खासा उत्साह नजर आया। पर्यटक आवास गृह के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी ने उन्हें आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर पौधरोपण करने के लिए पौधे भेंट किए। साथ ही उन्हें हिमालय बचाओ की शपथ भी दिलाई।