उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज (27 जून, मधुमेह जागृति दिवस)

◆ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा- विश्‍व में सबसे बडे टीकाकरण अभियान और कृषि में ड्रोन के इस्‍तेमाल से भारत नवाचार के साथ भविष्‍य की ओर आगे बढ रहा है।

◆ पांच राज्यों में 3 लोकसभा और 7 विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के परिणाम घोषित।

◆ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि हम गर्व से कह सकते है कि भारत लोकतंत्र की जननी है। जर्मनी के म्‍यूनिख में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारतीय इतिहास के एक काले अध्‍याय-आपातकाल की वर्षगांठ है जिसे 1975 में लगाया गया था।

◆ बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना उन लोगों का समर्थन कैसे कर सकती है जिनका मुंबई बम विस्फोट के दोषियों, दाऊद इब्राहिम और मुंबई के निर्दोष लोगों की जान लेने के लिए ज़िम्मेदार लोगों से सीधा संबंध था। इसलिए हमने ऐसा कदम उठाया, मरना ही बेहतर है: एकनाथ शिंदे ने ट्वीट करते हुए लिखा।

◆ रुड़की क्षेत्र में एक महिला और उसकी 5 साल की नाबालिग बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। 3-4 लोग वारदात में शामिल थे, एक को चिन्हित किया गया है। महिला आरोपियों को पहले से जानती थी लेकिन कुछ कारणों से वो नाम नहीं बता पा रही है।

◆ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 44वें शतरंज ओलंपियाड मशाल रिले-2022 के लखनऊ पहुंचने पर आयोजित समारोह में भाग लिया। उन्होंने कहा, ” शतरंज खेल को बढ़ावा देने और इसके प्रचार प्रसार के लिए भारत ने शतरंज ओलंपियाड 2022 में पहली बार मशाल रिले की शुरुआत की गई है।”

◆ उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद के जीवन पर आधारित पुस्तक “तप और तपस्या” के लोकार्पण समारोह में शामिल हुए।

उन्होंने कहा, “स्वामी जी के विश्वास और PM मोदी जी के नेतृत्व में जब चुनाव के नतीजे आए तो राज्य का इतिहास बदल गया।”

◆ महाराष्ट्र में राजनीतिक उथल पुथल के बीच एकनाथ शिंदे ने तत्काल हस्तक्षेप की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

◆ राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्‍यक्ष शरद पवार ने कहा है कि असंतुष्‍ट विधायक जब गुवाहाटी से मुंबई लौटेंगे तो उनका ह्दय परिवर्तन होगा। उन्‍होंने कहा कि राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी चाहती है कि महाविकास अघाडी गठबंधन चलता रहे।

◆ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि आजमगढ और रामपुर लोकसभा सीट के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की विजय ऐतिहासिक है।

◆ भारत बनाम श्रीलंका, तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय (महिला) क्रिकेट मैच, दांबुला में दोपहर 2 बजे से होगा शुरू।