प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद में दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से नशे में वाहन चलाने व खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश पर चैकिग अभियान चलाया जा रहा है।
नशे में वाहन चलाना पड़ा भारी-
जिसमें दिनांक 27/06/2022 को इंटरसेप्टर प्रभारी श्री जीवन सामंत मय हमराह का0 सुनील कुमार, का0 ललित द्वारा लोधिया के पास चैकिंग के दौरान वाहन संख्या UK04CB 0414 डम्पर के चालक इंद्र सिंह पुत्र श्री किशन सिंह निवासी ग्राम सुकनिया, मटालिया , धारी जिला नैनीताल को शराब के नशे में वाहन चलाते पाये जाने पर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार कर वाहन को मौके पर वाहन सीज किया गया।
वाहन सीज-
चैकिंग के दौरान ही वाहन संख्या UK01C 3373 स्कूटी के चालक चंद्रशेखर तिवारी पुत्र श्री गंगा दत्त तिवारी निवासी डोबा अल्मोड़ा,जिला अल्मोड़ा को शराब के नशे में वाहन चलाते पाये जाने पर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार कर वाहन को मौके पर सीज किया गया।